डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने डोईवाला विधायक के समक्ष रखी कई मांगे। सोमवार को छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह के नेतृत्व में छात्र संघ पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा और मांग करते हुए कहा की महाविद्यालय में एमएससी व एमकॉम की कक्षाओं का संचालन सत्र 2023-24 से किया जाए। साथ ही गृह विज्ञान, सैन्य विज्ञान, कला और संस्कृत में पोस्टग्रेजुएशन की कक्षाएं संचालित हो। इसके अलावा यूजी को सीटों में बढ़ोतरी, महाविद्यालय में आधुनिक तकनीक से युक्त ऑडिटोरियम, सिक्योरिटी गार्ड, प्रयाप्त स्टाफ, डिजिटल लाइब्रेरी आदि की मांग की। विधायक बृजभूषण ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष साक्षी, प्रशांत डोभाल, इंदु कश्यप, हिमांशी आदि थे।












