
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रानीपोखरी क्षेत्र के घमंडपुर रोड स्थित साईं मंदिर के समीप निवासी मंशाराम कुकरेती के घर के बाथरूम में शनिवार सुबह गुलदार का बच्चा घुस गया, जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीण मंशाराम कुकरेती के घर पर सुबह ही एक गुलदार का बच्चा उनके बाथरूम में घुस कर बैठ गया, जिस बात से सभी अनजान थे और उसी समय उनका बेटा बाथरूम में चला गया।
गनीमत यह रही की गुलदार ने उस पर कोई हमला नहीं किया। मौका देखते हुए वह तुरंत बाहर निकल आया और उसने बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया। जिससे घर के सदस्य और वह स्वयं गुलदार का शिकार होने से बाल बाल बच गया।
मंशाराम ने प्रधान सुधीर रतूड़ी को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रधान ने बड़कोट रेंज के अधिकारियों और उनके स्टाफ को इतिल्ला किया।
वन विभाग के अधिकारी पूरी टीम के साथ पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे और सब के साथ मिलकर गुलदार के बच्चे को पिंजरे में कैद किया। वन विभाग की टीम गुलदार के बच्चे को अपने साथ ले गए और उस गुलदार के बच्चे को सकुशल जंगल में छोड़ दिया।











