डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला में दो लोग बिना लाईसेन्स/बिना विधिक अनुमुति के छुप-छुपाकर भैंस वंशीय मांस बेचने का कार्य कर रहे है। सूचना मिलती ही पुलिस ने चैकिंग करते हुए शनिवार को ग्राम तेलीवाला डोईवाला से सन्नवर (45) और नासिर (35) निवासी तेलीवाला के कब्जे से 30.50 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस, खाल, खुर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अवैध पशु कटान व बरामदगी पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया।