डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सोमवार को अठुरवाला शहीद द्वार से शुरू हुई बाइक रैली कुड़कावाला स्थित वैडिंग पॉइंट पर समापन हुई। उनियाल के मनोनयन से डोईवाला क्षेत्र में उत्साह का प्रवाह देखने को मिला व कार्यकर्ताओं ने ढोल, पटाखों व नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। उनियाल ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन मे उन्होंने कई चुनोतियों का सामना किया है। इन चुनोतियों से सीख लेकर उन्होंने कभी हार नही मानी व संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करते रहे। कहा कि परवादून जिले में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उनियाल ने बताया की जल्द ही ब्लॉक, नगर व जिला कमेटियों की घोषणा करने के साथ संगठन का विस्तार किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, अब्दुल रज़्ज़ाक, फूल सिंह लोधी, महेश रावत, राजवीर खत्री, करतार नेगी, सभासद गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, बाला देवी, राहुल सैनी, सावन राठौर, आरिफ अली आदि मौजूद थे।












