रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सिमलास ग्रांट में आए दिन हो रही हाथियों की धमक से किसान परेशान। डोईवाला तहसील अंतर्गत नागल ज्वालापुर, सिमलास ग्रांट व दुधली गांव में रोजाना देखी जा रही जंगली हाथियों की चहल कदमी।
लच्छीवाला रेंज के सिमलास ग्रांट में हाथियों का आतंक थमने की बजाय बढ़ता ही चला जा रहा है, जिससे ग्रामीण व किसान हाथियों के खोफ में रहने को मजबूर है। अब तक केवल रात के अंधेरे में फसल को नुकसान पहुंचने आ रहे थे जंगली हाथी, परंतु अब दिन के उजाले में आने से भी नही घबरा रहे।
घटना, शुक्रवार सुबह की है जब कुछ हाथी गन्ने की फसल को क्षति पहुंचाने खेत में घुस गए और उत्पात मचाने लगे। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचाकर हाथियों को खेत से भगा दिया।
स्थानीय निवासी भूपेंद्र बोरा ने बताया की बीते कुछ दिनों से लगातार हाथी रोजाना खेतों में उग रही फसल को नुकसान पहुंचाने आ रहे है, जिसका मुख्य कारण क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार है। बताया की कई बार मांग करने के बावजूद भी अब तक सुरक्षा दीवार की मरम्मत नहीं हुई है।
जिस कारण आए दिन जंगली हाथी फसलों को बर्बाद करने पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है की उन्हें हाथियों द्वारा नष्ट की गई फसल का मुआवजा और सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई सुरक्षा दीवार की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।