डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से यूसीसी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रो एमएम सेमवाल ने छात्र छात्राओं को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता, क्रियान्वयन और उसके अधिकारों पर जानकारी दी।
साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक कानूनों और पर्सनल लॉ में होने वाले बदलावों के विषय में विस्तार से बताया। प्रो सेमवाल ने बताया कि यूसीसी पर्सनल लॉ के निमित्त होने वाली शंकाओं का निराकरण करता है और व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा के साथ ही सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मददगार है।
उन्होंने विवाह, तलाक और लिव इन में मिलने वाली कानूनी सहायता की भी जानकारी प्रदान की। अभियोजन अधिकारी पंकज रॉय ने ब्रिटिश शासन के कानूनों, उनसे हुए नुकसान और स्वतंत्रता के बाद हुए कानूनी सुधारों पर विस्तृत चर्चा की। सेकुलर और धार्मिक कानूनों की जानकारी दी।
उन्होंने यूसीसी को महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ देवेश प्रसाद भट्ट, विभाग प्रभारी डॉ राखी पंचोला, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ एनडी शुक्ल, डॉ नवीन कुमार नैथानी, डॉ त्रिभुवन खाली, डॉ वल्लरी कुकरेती आदि मौजूद थे।