रिपोर्ट – जसपाल राणा
उत्तराखंड/देहरादून -: अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि भाऊवाला व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 4/5-11-2022 की रात्रि में जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिस पर अभि0 विक्की सागर को इण्डीयन पैट्रोल पंम्प के पास सेलाकुई से संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त के कब्जे से 07.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
अभियुक्त विक्की सागर के कब्जे से 07.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियु्क्त के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
नाम पता अभियुक्त – 1. विक्की सागर पुत्र हेमकरण निवासी हाथीखाना मौहल्ला बिलसण्डा थना बिलसण्डा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल ईदगाह के पास पीठवाली गली जमनपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण –
07.30 ग्राम अवैध स्मैक।
आपराधिक इतिहास – 1. मु०अ०स० 37/21 धारा 454/380/411 IPC ps सेलाकुई।
2. मु०अ०स० 40/21 धारा 457/380/411 IPC ps सेलाकुई।
3. मु०अ०स० 284/22 धारा 8/21 NDPS Act ps सेलाकुई
अभियुक्त वर्ष 2021 मे थाना सेलाकुई।
पुलिस टीम – उ0नि0 अनित कुमार
आरक्षी ब्रजपाल सिंह
आरक्षी त्रेपन सिंह
आरक्षी उपेन्दर भण्डारी
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!
|
ReplyForward
|












