रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सोमवार को अचानक पहुँचे मालतोली स्थित शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज के निरीक्षण पर,विद्यालय में पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।कहा छात्र-छात्राओं को गुणकारी शिक्षा देने पर करे फोकस, शिक्षा की गुणवता के साथ लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.
विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य एवं संबंधित कार्मिकों को काॅलेज में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर,कार्यालय कक्षों एवं कक्षाओं की नियमित साफ-सफाई नहीं की गई तो संबंधित कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने काॅलेज में उपलब्ध होने वाले बजट की भी जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए एवं छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी सामग्री के कारण शिक्षा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी सामग्री की आवश्यकता है तो इसके लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की ही पुस्तकें क्रय करने पर जोर दिया। उन्होंने पाठ्यक्रम के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य ओपी सेमवाल सहित शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।