थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड नारायणबगड़ में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को पिछले कई महिनों के बाद भी मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कर्मियों ने तत्काल भुगतान की मांग करते हुए कहा है कि 14 जुलाई तक भुगतान नहीं होने पर वे 15 जुलाई से कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।
नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं खंड विकास अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में ब्लाक के मनरेगा कर्मियों ने कहा है कि पिछले लंबे समय से लगातार काम करने के बावजूद भी उनको मानदेय का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण उनके सम्मुख भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कहा है कि मनरेगा वेयर फुट टेक्नीशियनो को पिछले दो वर्षों से अधिक समय से जबकि कनिष्ठ अभियंताएडाटा एंट्री ऑपरेटर एवं रोजगार सेवकों को पिछले 9 माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया है। बताया गया है कि पूरे राज्य के अन्य ब्लाकों में मनरेगा कर्मियों को मानदेय का भुगतान हो चुका है। जबकि नारायणबगड़ ब्लाक में कर्मियों का भुगतान नहीं हो पाना सोचनीय विषय है।
ज्ञापन में 14 जुलाई तक मानदेय भुगतान नही होने पर 15 जुलाई से कार्य बहिष्कार के साथ ही अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी गई हैं। अवसर पर मनरेगा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष खुशाल सिंह बिष्ट, प्रमोद नेगी, महावीर नेगी, संजय कंडारी राधा.कृष्ण सती, उमेश परिहार, अर्जुन कुमार, सोनम देवी, कविता देवी, उर्मिला मेहरा, गीता देवी, योगेंद्र सिंह, दिनेश पुरोहित, दिनेश पवार, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं बीडीओ राकेश मोहन नयाल ने बताया कि मनरेगा कर्मियों का एसपीओ तैयार कर शासन को भेज दिया गया हैं। स्वीकृति मिलते ही तत्त्काल भुगतान कर दिया जाएगा।