फोटो– विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के सह मंत्री चंन्द्रशेखर पुरोहित ने कहा कि अच्छे नागरिक बनाने के लिए शिक्षा के लिए सजग रहने की आवश्यकता है।
श्री पुरोहित यहाॅ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जोशीमठ मे शैक्षिक गतिविधियों व भौतिक संसाधनो के अवलोकन के उपरांत शिक्षक,अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने अभिभावकों से अपने पाल्यों की शिक्षा के लिए सजग रहने का आवहान करते हुए कहा कि अच्छे नागरिक बनाने के लिए परिवार से ही संस्कार एंव अनुशासन की शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होने आचार्यो से नवाचार पर्यावरण सरंक्षण व गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दिए जाने का आवहान किया। उन्होने प्रभावी एंव रोचक शिक्षण पर विविध टिप्स देते हुए विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सराहना की।
भारतीय शिक्षा समिति उत्तरांखड की योजनानुसार विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों एंव भौतिक संसाधनों के अवलोकनार्थ नियुक्त सह मंत्री चंद्रशेखर पुरोहित व संस्कृत महाविद्यालय के ब्याकरणाचार्य द्रवेश्वर थपलियाल ने अवलोकन करते हुए विद्यालय वंदना, कक्षा शिक्षण, संास्कृतिक एवं विविध शिक्षणोत्तर क्रिया-कलापो का निरीक्षण किया तथा विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों, प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य व शिक्षको के साथ सवांद किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला, प्रबंधक हरेन्द्र पंवार,व सह प्रबंधक भगवती प्रसाद कपरूवाण सहित अनेक लोग मौजूद थे।