तीन दिवसीय सीसीआरटी की सांस्कृतिक कार्यशाला का उद्घाटन
देहरादून: राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में सीसीआरटी नई दिल्ली के द्वारा जिला स्रोत व्यक्ति डाॅ. एस. एस. राणा के तत्वाधन में गढ्रतन नरेन्द्र सिंह नेगी जी व श्री कुलदीप गैरोला संयुक्त निदेशक, श्री आनन्द रावत संयुक्त निदेशक, श्री बी. एस. रावत संयुक्त निदेशक एससीईआरटी, डाॅ. संजीव सुंदरियाल प्राचार्य, डाॅ. मीना काला उप-प्राचार्या की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने कहा कि संस्कृति किसी भी समाज की शिक्षा का अभिन्न अंग है। बिना संस्कृति के शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है। विकसित राष्ट्र वहीं है जिन्होंने अपने संस्कृति का संरक्षण किया व उसको जीवित रखा । उत्तराखण्ड के संदर्भ में श्री बसंती बिष्ट, श्री प्रीतम भरतवान जी को पद्मश्री से सम्मानित किया जाना इसी बात का घोतक है । बच्चों को अपनी संस्कृति अपनी भाषा का ज्ञान अवश्य होना चाहिए ।
उद्घाटन समारोह में श्री कुलदीप गैरोला ने संबोध्ति करते हुए कहा कि किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी गरिमामय उपस्थिति स्वयं में ही उस कार्यक्रम की सार्थकता को सि( करती है । श्री नेगी जी ने उत्तराखण्ड के जनमानस को अपने गीतों से सरोवार किया है व सभी ज्वलन्त विषयों पर अपनी गायिकी से जनमानस को आनन्दित किया है ।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रचार्य डाॅ. मीना काला जी ने बताया कि नेगी जी ने वास्तव में अपने गीतों से हम सभी को शिक्षित किया है व हमें निरंतर सोंचने के लिये मजबूर किया है । ये नेगी जी की लेखनी का कमाल है कि उत्तराखण्ड के सभी विषयों पर जनमानस को सोंचने पर विवस किया है ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य डाॅ. संजीव सुंदरियाल ने नेगी जी के जीवन की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि नेगी जी ने जिन विषयों को अपने गीतों में पिरोया वो वास्तव में हम सभी के विषय थे । उन्होंने उत्तराखण्ड के हर ज्वलन्त विषयों को अपनी सुन्दर लेखनी व गायकी से जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर जिला स्रोत व्यक्ति डाॅ. एस. एस. राणा ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा विभाग से 42 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं । जिन्हें क्राफ्रट, रिगाल, सीसीआरटी की गतिविध्यिों, स्थानीय कलाकारों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा जिससे कि भविष्य में ये शिक्षक सीसीआरटी के माध्यम से अपने शिक्षण को और अध्कि सबल बनाकर बच्चों के अध्गिम में बढ़ोत्तरी करेंगे । इस अवसर पर निर्मल रावत, डाॅ. एम. डी. उनियाल, श्री चैहान, डाॅ. नर्मदा, कल्पना रावत आदि शिक्षक उपस्थित थे ।