थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीद एवं वीर सैनिकों की स्मृति को चीरकालीन बनाएं रखने के लिए एनसीसी 1 यू के बटालियन गोपेश्वर से प्राप्त मोमेंटो को आज उनके परिजनों को वितरित किया गया।
सोमवार को विकासखंड कार्यालय देवाल के सभागार में जिले से प्राप्ति मैमंटो को यू के 20 एस डी प्लाटून राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवान ने शहीदों के परिजनों को सौंपा। इस मौके पर भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र, मरणोपरांत ग्राम चेपडों थराली, पुष्कर सिंह सेना मेडल मरणोपरांत ग्राम ल्वानी देवाल, लांस नायक भजन सिंह सेना मेडल मरणोपरांत, हरमल, राइफलमैन मोहन सिंह बेराधार, राइफलमैन कुंदन सिंह रावत, तलौर व लांस नायक भजन सिंह बिष्ट वांण के परिजनों एवं वीर सैनिकों को सौपा गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी देवाल ने की। जबकि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुनियाल ने वीर सेनानियों के परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि सैनिक होना आसान नहीं है, जब सैनिक घर से निकलते हैं, तो वह अपना परिवार भूल जाते हैं और उन्हें सिर्फ और सिर्फ संपूर्ण राष्ट्र ही अपना परिवार दिखाई देता है। वे स्वयं भी एक सैनिक रहे हैं और देश सेवा में अपना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि देवाल ब्लॉक में सैनिकों की संख्या को देखते हुए सरकार को यहां के कालेजों में एनसीसी की प्लाटून खुलने चाहिए। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी भारत माता के वीर सपूत हैं और सैनिकों के साथ.साथ सभी नागरिकों को राष्ट्रवाद से ओत.प्रोत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद ही एक ऐसी कुंजी है जो समस्त राष्ट्र को आंतरिक और बाह्य खतरों से बचाकर अखंड बनाए रख सकती है और राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जाती है। इस अवसर पर बीओ पीआरडी देवाल सुबोध कुमार ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद, वीपी पंत, खिलाफ सिंह दानू, शिक्षक डॉ कृपाल भंडारी, पूर्व सैनिक सूबेदार रूप सिंह कुंवर, सुनील सिंह रावत, पूर्व सैनिक गोविंद सिंह बिष्ट, श्रीमती गोमती देवी, रवि रावत, केदार सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।