रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड में आज चुनावी शोरगुल बन्द हो चुका है, सभी दलों व प्रत्याशियों ने अपनी.अपनी चुनावी ताकत झौंकी। अब 14 फरवरी को जनता करेगी, नेताओं के किस्मत का फैसला। साथ ही 10 मार्च को खुलेगा सभी के किस्मत का पिटारा।
वही जनपद रुद्रप्रयाग में भी राष्ट्रीय दलों के साथ.साथ क्षेत्रीय व निर्दलियों ने भी खूब मेहनत की, अब 14 तारीख को जनता किसे अपना समर्थन देती है, उसका पता 10 मार्च को चल जायेगा।