रिपोर्ट.कमल बिष्ट
कोटद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार उनकी स्वयं की कोई प्राथमिकता नहीं है, बल्कि वे चुनाव में कोटद्वार की आम जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
श्री चौहान ने ये चुनावी रण अपने व अन्य दलों के बीच नहीं बल्कि जनता और अन्य राजनीतिक दलों के बीच बताया है। चुनाव आयोग द्वारा रैलियों पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से धरातल पर कार्य करने वाले लोगों के कार्य की पहचान नहीं छिनेगी। कहा बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करने वाली पार्टियाँ चुनावी माहौल को एकतरफा करने की कोशिश नहीं कर पाएंगी ।












