
उत्तरकाशी। देर रात्रि उत्तरकाशी पहुंची एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच की टीम आज प्रातः से ही मतदाता जागरूकता अभियान में लग गई। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच ने बस अड्डे के आस पास के क्षेत्र भटवाड़ी गंगोत्री मार्ग पर तैयार पर्चे बांटे एवं क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंवाद कायम किया। तदोपरान्त होटल यमुनोत्री आदित्य के सभागार में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विमर्श किया एवं उन्हें एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच के परियोजन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच की टीम से संवाद करने हेतु कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित जानकारी जुटाने पहुंची। उत्तराखंड इलेक्शन वाच के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स देश की प्रतिष्ठित 1200 से अधिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करती है एवं राष्ट्रीय व प्रादेशिक चुनाव में मतदाताओं को जनप्रतिनिधि द्वारा स्वघोषित उनके आपराधिक, गंभीर आपराधिक मामले एवं उनके संपत्ति के विवरण को संकलित कर मतदाताओं के बीच पहुंचती है। उन्होंने बताया कि एडीआर अब तक लगभग 1 लाख 80 हजार उम्मीदवारों की जानकारियां विभिन्न चुनाव में जनता के समक्ष रख चुकी है। 2017 में लगभग 1 करोड़ मतदाताओं को जागरूक करने में कामयाब रही थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एडीआर अपनी सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से सन् 2022 में आसन्न 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जिनमें कि चुनाव होने हैं, जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर से एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स उत्तराखंड इलेक्शन वाच मतदान जागरूकता अभियान को लेकर पहाड़ से पहाड़ तक देहरादून से पिथौरागढ़ तक की यात्रा निकाल रहा है, जिसके तहत अब तक चकराता विधानसभा, पुरोला विधानसभा, यमुनोत्री विधानसभा एंव गंगोत्री विधानसभा के मतदाताओं के बीच पहुंच चुका है।।
एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच की सहयोगी संस्था आरटीआई क्लब के सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, वरिष्ठ आंदोलनकारी रविन्द्र कुमार प्रधान, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, शार्प विकलांग संघ के अध्यक्ष बृजमोहन नेगी, पुष्पाल राणा अभियान दल में साथ चल रहे हैं। इस यात्रा में जनसरोकार मुद्दों पर जहां रविन्द्र कुमार प्रधान एवं बॉबी पंवार मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं, वहीं लोक सूचना अधिकार के अहम बिन्दुओं पर आरटीआई क्लब के सचिव यज्ञ भूषण शर्मा मतदाताओं को जागरूक बना रहे हैं। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच की टीम में विभिन्न महिला संगठनों को साथ लेकर उत्तरकाशी के बाजारों में जिला न्यायालय परिसर में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में नगर पालिका कार्यालयों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान की प्रचार सामग्री बांटी एवं छोटे.छोटे समूहों में जन संवाद भी किए।
आज एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच के टीम में मनोज ध्यानी, रविन्द्र प्रधान, यज्ञ भूषण शर्मा, बॉबी पंवार, बृजमोहन नेगी, उत्तराखंड महिला संगठन की ब्लॉक सचिव श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, सिंगवाल श्रीमती लाखणी देवी, श्रीमती प्रवीन वेग, श्रीमती बिद्रां, श्रीमती संगीता, श्रीमती कुसुम शाह, श्रीमती ललिता, श्रीमती दशरती जोशी, श्रीमती कविता पंवार, जोनी पाल, पंकज रावत, सुरेश सम्मिलित रहे। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच लगभग 3 बजे उत्तरकाशी से चिनियालीसौड़ होते हुए नई टिहरी के लिए रवाना हुआ।












