रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
चमोली। जनपद चमोली के गोचर मेें आज सैक्डो पूर्व सैनिकों व वीर नारीयों ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) में हुई भारी विसंगतियों को लेकर आक्रोश रैली निकाली,साथ ही जनसभा करते हुए सरकार से जल्द पूर्व सैनिकों की माँगो को पूरा करने की अपील की। आपको बता दे कि पिछले डेढ माह से देश के पूर्व सैनिक आंनरी कैप्टेन से नीचे सिपाही रैंक तक दिल्ली के जन्तर मन्तर पर धरने में बैठे हैं,इनकी मुख्य माँग है कि MSP,डिसेबिलिटी,OROP के पे बैंड को समान करने जैसे कई महत्वपूर्ण मांगे है।
आज,गोचर मे रुद्रप्रयाग,चमोली,श्रीनगर,देहरादून से आये सैकडो पूर्व सैनिकों एंव वीर नारीयों ने एकत्रित होकर बाजार में गोरव सैनिक संगठन के बैनर तले रैली निकाली.पूर्व सैनिकों का आरोप है कि OROP में अधिकारीयो की पेंशन को तीन गुणा बढा दिया गया है जबकि सिपाही से आननरी कैपटेंन रैंक तक वालों को कोई भी सुविधा नहीं दी गई, देश की सीमाओ पर हो या युद्ध मे सबसे आगे लड़ने वालों के साथ ऐसा अन्याय क्यों किया जा रहा है। इस अवसर पर गोचर पूर्व सैनिक संगठन, चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रींनगर, देहरादून, कर्णप्रयाग, सिमली, थराली, गैरसैण आदि जगहो से सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक रैली में शामिल हुए।