रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त 02 पुलिस कार्मिकों की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

आज पुलिस सेवा से सेवानिवृत हो रहे पुलिस कार्मिकों को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव.भीनी विदाई दी गयी तथा उनकी अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के उपरान्त इनका जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी। साथ ही सेवानिवृत्त हुए पुलिस कार्मिकों से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सद्भावनायें पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।

सेवानिवृत्त हो रहे इन कार्मिकों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे.मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।
आज सेवानिवृत्त हुए पुलिस कार्मिकों में महावीर सिंह कप्रवाण एवं मोहन सिंह, ये दोनों कार्मिक वर्ष 2008 में भूतपूर्व सैनिक कोटे से भर्ती हुए तथा पुलिस विभाग की अपनी इन करीब 14 वर्ष के सेवाकाल में सह कर्मियों के साथ मधुर एवं मिलनसार व्यवहार तथा कर्मठता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है।











