रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार में किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में
एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संघठन की एकता और मजबूती को बनाये रखने पर जोर दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि किसानों ने सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती ये तभी मुमकिन हुआ जब किसानों में एकता बनी रही।
इसलिए एकता में ही जीत होती है उन्होंने कहा कि हमे आगे भी इसी तरह किसानों के मुद्दों पर मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है।
बैठक को किसान यूनियन टिकेट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा व किसान यूनियन चंदुनी के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि एक वर्ष जे इतिहास आंदोलन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि एकता में ही जीत होती है।
गन्ने के भुगतान को लेकर कहा कि यदि 3 जनवरी तक गन्ने का भुगतान नही हुआ तो 4 जनवरी को किसान मिल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर्रेंगे। किसानों को किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली, कृषक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, मोहित उनियाल, बलबीर सिंह, कमल अरोड़ा आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक अंत मे किसानों ने आंदोलन में मुख्य भूमिका अदा करने वाले व्योविर्द्ध किसान नेता व किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह को शॉल उढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
बैठक में करेशन सिंह, अजीत सिंह, फूल सिंह, पूरन सिंह, मदनजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, समशाद, हरबंश सिंह, रघुवीर सिंह, रविन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।











