कोटद्वार। देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । सफाई कर्मचारी नियमितीकरण, ठेका प्रथा खत्म करने, पदोन्नति, बीमा समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। वहीं, सफाई कर्मियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर निगम कोटद्वार के सफाई कर्मचारी गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। हर जगह कूड़े के ढेर लग गये हैं। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशी कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से प्रदेश के स्थानीय निकायों आदि विभागों में सफाई कर्मचारियों के स्थायी पदों की भर्ती, वर्षों से कार्यरत संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन, आउटसोर्स और उपनल से तैनात कर्मचारियों के नियमितीकरण, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक आदि पदों पर पदोन्नति, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन, वर्ष 2005 से बंद पुरानी पेंशन की बहाली, सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति धुलाई, टूल भत्ता मांग रहे हैं। परन्तु सरकार हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है जबकि हम लोगों ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है। अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेंगी तो हड़ताल जारी रहेगी ।












