रिपोर्ट : जसपाल राणा
उत्तरकाशी : पिछली 9 जनवरी को जनपद उत्तरकाशी स्थित मोरी ब्लॉक के एक मंदिर में प्रवेश करने पर कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा एक अनुसूचित जाति के लड़के को बुरी तरह से पीटा गया । जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। आज देहरादून अमन उज्जैनवाल लड्डू प्रदेश अध्यक्ष भावाधस उत्तराखंड यूथ विंग संगठन, अजय शाह छात्र नेता द्वारा देहरादून स्थित दून चिकित्सालय में अपना उपचार करवा रहे पीड़ित लड़के से मुलाकात कर कुशलछेम जाना। अमन उज्जैनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था इतनी चरमरा गयी है, कि सरकार सत्ता के नशे में सोई हुयी है। आये दिन अपराधिक तत्व प्रदेश घिनौनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं।