रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोईवाला चुनावी कार्यालय में गुरुवार को विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त की और चुनाव प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को जो दायित्व दिए गए हैं उसके संबंध में जानकारी दी गई व चुनाव को किस प्रकार से जीता जाए उसको लेकर के चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता ने की इस दौरान उन्होंने बूथ जीता तो चुनाव जीता के नारे पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
बैठक का संचालन चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह रावत ने किया जिस पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व के विषय में जानकारी दी। पूर्व दर्जाधारी करन बोरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यकर्ता घर.घर जाकर प्रचार करेंगे सभी बूथों में कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडा बांधने जाएगा वह चुनाव को बहुत ही रणनीतिक तरीके से लड़ा जाएगा।
बैठक में नगर मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, माजरी मंडल के अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, संजीव सैनी, रामेश्वर लोधी, अजय पाल सिंह रावत, विधानसभा सह प्रभारी रितु मित्रा, सरिता जोशी, नगीना रानी, मनीष नैथानी, प्रवासी प्रभारी अंजना शर्मा, बख्तावर सिंह, चंदरभान सिंह, विक्रम सिंह नेगी, मनोज कम्बोज, आनन्द अग्रवाल, पुरषोत्तम डोभाल, मनीष यादव, सुरेश सैनी, नितिन बर्थवाल, शेखर कश्यप, प्रकाश कोठारी आदि उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर विधानसभा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर तेलीवाला के कई मुस्लिम युवकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में रियासत अली वसीम अली, जावेद अली, इस्तियाक अली, इरफान अली, अयान अली, शहजाद अमन अली, अल्फाज अली, जाहिद अली, मोइन अली सहित अनेको नवयुवक उपस्थिति थे।












