जोशीमठ। भारत का प्रथम गॉव माणा गांव के ऐतिहासिक खेल मैदान खेप्तल्ला मे इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा, गांववासी तैयारियों मे जुटे है।
गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा माणा को देश का पहला गांव बताते हुए इस सीमान्त गांव को देश का अंतिम नहीं पहला गांव बताते हुए माणा को वाइब्रेंट विलेज घोषित किया था।
युवक मंगक दल अध्यक्ष प्रेम सिंह बड़वाल श्री घंटाकारण मेला समिति माणा के अध्यक्ष जगदीश सिंह रावत का कहना है कि इस वर्ष झंडारोहण के साथ साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता बॉलीवाल, कैरम, सतरंज व रस्साकशी प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे लोकगीत,लोकनृत्य व झुमैलो की प्रति योगतियाएँ आयोजित होंगी।
कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षक उत्तराखण्ड के उभरते गायक/गायिका दर्शन फर्स्वाण एवं दीपा नागरकोटी द्वारा लोक गीत व लोक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।












