हरिद्वार। आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हरियाणा के पांच सटोरियों को नगर कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लैपटाॅप, 32 मोबाईल फोन और 71 हजार की नकदी भी बरामद की है। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी पांचो सटोरिए उत्तरी हरिद्वार के एक होटल से सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को उत्तरी हरिद्वार स्थित होटल कृष्णा हैरिटेज के कमरा नंबर 405 व 406 में ठहरे कुछ लोगों के आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने पुलिस टीम के साथ होटल पर में बताए गए कमरों पर छापा मारा तो मौजूद पांच लोग आईलाईन सट्टा चलाते मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
कमरे की तलाशी लेने पर पांच लैपटाॅप, 32 मोबाईल फोन और 71 हजार की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित कुमार छाबड़ा उर्फ गोल्डी पुत्र आनन्द कुमार, तरूण कोहली पुत्र कीमती लाल कोहली, राजेश कुमार, पुत्र खानचंद, ललित गांधी पुत्र प्रभुदयाल गांधी, तरूण पुत्र राकेश कुमार बताए। सभी आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल विक्रम धामी, हीरा सिंह और जितेंद्र शामिल रहे।