थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इस क्षेत्र के सोल क्षेत्र के दूरस्थ गांव रतगांव में थराली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के पक्ष में प्रचार करते हुए बीजेपी को राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एक और मौका देने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
प्रचार के अंतिम दिन हैलिकॉप्टर से रतगांव के तालगैर में पहुंचे पूर्व सीएम रावत ने यहां पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के केंद्र एवं राज्य सरकार ने राज्य के विकास के लिए जो भी कार्य किए हैं अपने आप में सभी कार्य ऐतिहासिक हैं। उन्होंने यहां पर सड़क, रेल परियोजना, स्वास्थ्य सुविधाओं, कोरोना काल में फ्री राशन, महिला, युवाओं, गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के और विकास के लिए भाजपा को एक और मौका देना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर कड़े हमले करते हुए उसे एक परिवार की पार्टी बताते हुए देश एवं राज्य के पिछड़ने के लिए उसकी गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा, डॉ हरपाल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह, विधानसभा प्रभारी गजेंद्र रावत, दीपक फर्स्वाण, राजेंद्र देवराड़ी, अनिल देवराड़ी, विरेंद्र फर्स्वाण, सुनील कुमार सहित तमाम भाजपाई नेता मौजूद थे।












