रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग मे 3दिनों से सफाई कर्मी अपनी 11सूत्रीय माँगो को लेकर हड़ताल पर है। वही आज जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव काग्रेस प्रदेश महामंत्री सुश्री लक्ष्मी राणा ने सफाई कर्मीयो के धरने को अपना समर्थन दिया।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा स्वस्छता का जिनके ऊपर जिम्मा है उन्ही को सबसे कम वेतन दिया जा रहा है। सफाई कर्मीयो की पीड़ा का हम पूरा सम्मान करते है ओर सरकार से मांग करते है कि जो कर्मचारी जमीन पर मेहनत कर रहे है उन्हें उनका पूरा मानदेय दिया जाये,,बीच मे ठेकेदार मोटी मलाई खाकर पर्यावरण मित्रो का शोषण कर रहे है।
लक्ष्मी राणा ने सभी हड़ताली सफाई मित्रो को सम्बोधित करते कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आपको जुमला देकर ठगा है,आपको पर्यावरण मित्र बनाकर,आपके मानदेय पर ठेकेदारो द्वारा डाका मरवाया है। लक्ष्मी राणा ने कहा कि आपके साथ काग्रेस पार्टी हर समय खड़ी है। वही पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र झिंक्वाण, पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण,अन्य कांग्रेसी सदस्य भी मौजूद रहे।