प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेन्द्र भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गैरसेंण को जिला बनाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में श्री भट्ट ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत करने की सरकार की प्रबल इच्छा के बाद भी सत्र को देहरादून में आहूत करना पड़ा, जिसका मुख्य कारण चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को प्रमुखता देना रहा।
पत्र में कहा है कि इस वर्ष की यात्रा को देखते हुए भविष्य में ग्रीष्मकाल में यात्रा और भी बढ़ेगी तथा रेल कनेक्टिविटी के बाद यात्रा में आशातीत बृद्धि होगी। क्योंकि श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री हेमकुंड साहिब., लोकपाल धाम चमोली जिले मे हैं, ऐसे में यात्रा व विधानसभा सत्र का संचालन सम्भव नहीं हो सकता था।
पत्र में श्री भट्ट ने कहा है कि भविष्य में ग्रीष्मकाल के दौरान नियमित रूप से सत्र का संचालन हो सके इसके लिए गैरसैंण को जिला इकाई बनाया जाना हितकर होगा।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र मे श्री भट्ट ने यह भी कहा है कि भारतवर्ष के किसी भी राज्य की राजधानी बिना जिला इकाई के नहीं है, गैरसैंण जिला बनाये जाने से विधानसभा सत्र के साथ ही इस क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।











