देवाल (ब्यूरो रीपोर्ट)। हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा पंचायत भवन ल्वाणी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ग्राम पंचायत ताजपुर, सुया, हरनी, कांडे, देवस्थली आदि गांवों से आये विभिन्न आयु वर्ग के 70 पुरूष व महिलाओं ने नेत्र चिकित्सक से अपने आंखों की जांच करवाई। जिसमें 56 लोगों को आई ड्रॉप, दवाईयां तथा कुछ लोगों को चश्मे निशुल्क दिये गये। नेत्र चिकित्सक डॉ. हिमांशु गुसाईं ने बताया कि इस नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच के दौरान 13 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनको आपरेशन हेतु सतपुली अस्पताल ले जाया जायेगा। वहीं वन पंचायत सरपंच महिपाल बिष्ट, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य हीरा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह गांववासी आदि ने इस प्रकार के निशुल्क कैम्पो की सराहना करते हुये भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने का अनुरोध किया। एवं मानवसेवा के इस अभियान के लिए भोले महाराज एव माता मंगला का आभार व्यक्त किया।