फोटो-24वें पर्यावरण मेले से पूर्व आंगतुकों के स्वागत के लिए लगाए गए वैनर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। 24वें गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन मेले की तैयारियाॅ पूरी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाऐगा। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल मेले के मुख्य अतिथि होंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस उर्गम घाटी मे विगत 23वर्षो से चिपको नेत्री गौरा देवी के नाम से पर्यावरण एंव प्रकृति पर्यटन मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 24वें वर्ष मे प्रवेश कर रहा है। दो दिवसीय इस मेले की सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गई है। स्वैच्छिक संगठन जनदेश व उर्गम घाटी के सभी ग्राम ंपचायतों के सहयोग से आयोजित इस मेले मे लोक संस्कृति संरक्षण के लिए डा0 कुशल भंडारी, प्रगतिशील काश्तकार इंद्र सिह विष्ट,ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने राजेन्द्र नेगी, ट्रैकिंग के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हरि कंडवाल, जीआईसी तपोवन के इण्टर मीडियट मे इस वर्ष अब्बल रहे शिवम विष्ट,व हाईस्कूल मे अब्बल रहे आकशदीप पंत के अलावा तरूण विज्ञान पर्यावरण संस्थान उत्तरकाशी के नागेन्द्र दत्त व स्टैप टीम के लीडर सोमनाथ सहित अनेक लोगो को मेला समिति की ओर से मुख्य अतिथि मोहन प्रसाद थपलियाल द्वारा सम्मानित किया जाऐगा।
मेले के सचिव लक्ष्मण नेगी के अनुसार दो दिवसीय मेले के प्रथम दिवस प्रात स्कूली बच्चो की पर्यावरण जागरूकता पर प्रभात फेरी, उसके उपंरात माॅ सरस्वती व भगवान घंण्टाकर्ण की पूजा के बाद जीआईसी उर्गम परिसर मे वृक्षारोपण किया जाऐगा। और उसके उपंरात दोपहर 1बजे से मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल करेगे। पहले दिवस स्कूली बच्चो के कार्यक्रम आयोजित होगे जबकि दूसरे दिवस महिला मंगल दलो के सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम मे सोसाइटी फाॅर ट्रैकिंग एंड इनवायरमेंटल प्रीजरवेशन-’’स्टैप’’के 11राज्यों के 13सदस्यों के अलावा उत्तरांखड सरकार मे अपर सचिव कार्मिक सुनील पंाथरी भी मौजूद रहेगे।