रिपोर्ट - सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग को स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में एक ओर बड़ी उपलब्धि मिली है,जिले के कोटेश्वर स्थित माध्वाश्रम अस्पताल में नई एडवांस डिजिटल एक्स-रे (X-Ray) मशीन लगी है जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा,इस मशीन की कीमत 1 करोड़, 83 लाख के लगभग है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सिँह पाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला अस्पताल को हर सम्भव बेहतर से बेहतर बनाया जा सके।
हमारे द्वारा लगातार स्वास्थ्य निदेशालय से माँग की जा रही थी,तथा स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के सहयोग से जिले को यह एडवांस डिजिटल एक्स रे मशीन मिल पाई है,CMS डां राजीव सिँह पाल ने आज मशीन के सेटअप का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद के लिए यह एक नई उपलब्धि है,इस नई आधुनिक तकनीकी एक्स रे मशीन के लगने से गंभीर मरीजों का आसानी से एक ही जगह पर बिना किसी हरकत के एक्सरे लिया जा सकेगा,यह मशीन अपने आप मूमेंट करते हुए एक्सरे लेगी ओर बहुत कम समय में एक्स-रे की रिपोर्ट कम्प्यूटर पर मिल जायेगी.इसके लिए उन्होंने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री,स्वास्थ्य निदेशक एंव जिलाधिकारी का धन्यवाद जताया. वहीं मशीन के टेक्निसीयन ने बताया कि इस प्रकार की एडवांस डिजिटल एक्सरे मशीन राज्य में सबसे पहले रुद्रप्रयाग जिले में लगी है,यह मशीन भारत में ही निर्मित मशीन है.इससे गंभीर हालत वाले मरीजों का आसानी से एक्स रे लिया जा सकता है.