
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के कोठगी में स्वीकृत नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए एक कदम और आगे बढ़ती प्रक्रिया। उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग को सरकार द्वारा नर्सिंग कॉलेज के रूप मे बड़ी सौगात दीं गईं, नर्सिंग की स्वीकृति मिलते ही, जहाँ लोगों में खुशी का माहौल भी बना है, वहीं जनपदवासियों ने स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं राज्य सरकार का भी धन्यवाद किया है।
नर्सिंग कालेज निर्माण में एक कदम बढ़ाते हुए सरकार द्वारा नामित संस्था ब्रिडकुल ने 17 करोड़ की धनराशि के साथ टेन्डर आमंत्रित किया है। जल्द ही कोठगी में नर्सिंग कॉलेज निर्माण कार्य भी शुरू होगा।
वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है, साथ ही हमारे बच्चो को अपने ही घर में नर्सिग की शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बड़मा दिग्धार मे सैनिक स्कूल के लिए भी लगातार प्रयास जारी है, उम्मीद है सैनिक स्कूल भी जनपद में ही बनेगा।












