रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 दिया गया है। यह सम्मान लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 42 लोगों को दिया गया।

आपको बता दे कि आजकल कोविड के चलते ऑनलाइन कार्यक्रम में गुजरात से यह पुरस्कार पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षक सतेंद्र भंडारी को प्राप्त हो गया है।
आपको यह भी बता दे कि सतेंद्र सिह भंडारी रुद्रप्रयाग जिले की अगस्त्यमुनि ब्लाक के भटवाड़ी गाँव के रहने वाले हैं, भण्डारी एक शिक्षक हैं और बीते लम्बे समय से शिक्षा के साथ.साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
रुद्रप्रयाग जिले के रानीगढ़ पट्टी में प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में कार्यरत शिक्षक सतेंद्र भंडारी द्वारा विद्यालय में छात्र.छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा रही है जबकि स्कूल का रहन.सहन यहां पौधारोपण एवं साफ सफाई में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
वही सतेंद्र भण्डारी ने अपने क्षेत्र में भी पौधारोपण की मिशाल कायम की है। साथ ही तल्लानागपुर के भोंसारी गधेरे को पुनर्जीवन देने मे भी उनका बड़ा योगदान चल रहा है जहाँ पर उनके मार्ग दर्शन मे 4हजार से अधिक पौधारोपण का कार्य किया गया और आज 90ः पौधे सुन्दर पेड़ बनने जा रहे हैं, जबकि निरंतर प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्हें पूर्व में भी कई सम्मान मिले हैं।उनको ग्लोबल अवार्ड मिलने से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे अनेक लोगों के साथ ही समाज के विभिन्न संगठनों, प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।












