![](http://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221009-WA0037.jpg)
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : आखिर कार रुद्रप्रयाग के मुख्यालय मे SBI बैंक की अब नई तस्वीर ग्राहकों को देखने को मिलेगी. वर्षो से एसबीआई बैक जगह की कमी के कारण परेशानी झेलता नजर आ रहा था जिससे बैंक के ग्राहकों को भी बड़ी दिक्क़ते आती थी,मगर अब एसबीआई बैक पुरानी ही जगह पर नये मकान पर सिप्ट हो रहा हैँ,ओर नये लुक के साथ भी सजता दिखेगा.
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार मे SBI बैक अपने नये कार्यालय के साथ सज चूका हैँ,यहाँ पर ग्राहकों को खुली जगह के साथ साथ हर काउंटर एक ही हाल मे मिलेगा,जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी.
आपको यह भी बता दे कि रुद्रप्रयाग बाजार मे SBI की मुख्य शाखा पुरानी ही जगह पर कदम पीछे नये भवन पर सिप्ट हो रहा हैँ,जहाँ पर ग्राहकों को सभी सुविधाएं ओर खुला माहौल मिलेगा.सोमबार से बैक अपना कार्य नई तस्वीर के साथ शुरू करने जा रहा हैँ.