पिथौरागढ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासतों को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ के एक ऐसे अति संवेदनशील और विशिष्ट लोक कलाकार व चित्रकार को सम्मानित किया जिसने पिथौरागढ की लोकसंस्कृति पर अद्भुत काम किया है। कुमाऊँ मंडल में यह पहला पुरस्कार शमशाद ” पिथौरागढी” को मिला है।
मूलरूप से पिथौरागढ निवासी शमशाद पिथौरागढ़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित एक समारोह में
“उत्तराखंड कला सम्मान 2023” से सम्मानित किया। पिथौरागढ निवासी कलाकार व चित्रकार शमशाद ‘पिथौरागढ़ी’ को मुख्यमन्त्री ने अपने आवास में आयोजित एक समारोह में शमशाद को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । संचालन करते हुए कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच समिति अध्यक्ष ने कहा कि शमशाद पिथौरागढी का नाम ऐंपण व हिलजात्रा पेंटिंग प्रोत्साहन एंव पेंटिंग में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज हो चुका है।
शमशाद पिथौरागढ़ी ने ऐपण कार्य पर लगभग 300 चीजों पर अपनी कला हाथ से बनाई है। साड़ी कुर्ता बर्तन के थाली, ,प्लेट, लोटा, जग , ग्लास,मग, कप, ट्रे, मफलर, चादर, कुशन कवर , टेबल कवर, जूट के बैग , डोक्का, मोस्टा, सूप्पा, इत्यादिओं में अपनी ऐपण कला से अपनी योग्यता प्रदर्शित लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी के लिए पूर्ण कर ली है।
इस मौके पर मंच अध्यक्ष केटीएस खाती, मेला प्रभारी एडवोकेट केडी भट्ट, कोषाध्यक्ष बी एस मेहता, महासचिव भुवन भट्ट, नवीन कापड़ी, हिमनाद फाउंडर प्रतिनिधि शैरी भाई, गायक ललित मोहन जोशी, ब्लॉगर व यूट्यूबर अनिल पानू, मॉडल एक्टर निक्कू आर्या आदि शामिल रहे।