रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली।पिंडर नदी के लगातार कटाव होने के कारण ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग देवाल तिराहे के करीब 10 घंटों तक अवरूद्ध रहा शनिवार को दोपहर बाद मार्ग के यातायात के लिए खुल जाने के बाद कुमाऊं से गढ़वाल आने-जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।
दरअसल शुक्रवार की देर सांय पिंडर की सहायता नदी प्राणमती नदी संगम स्थल पर भारी मात्रा में पत्थर, बोल्डरों,के अलावा,रेत,बजरी के जमा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में लगातार भूकटाव के कारण हो रहा था गत सायं हो रहें नदी के कटाव के कारण थराली तिराहे से कुछ आगे राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा पिंडर नदी में समा गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया हैं। कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की दोपहर करीब सवा एक बजे बीआरओ के द्वारा पिछले पहाड़ी को काट कर किसी तरह मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया हैं। जिससे मार्ग में फंसे दर्जनों वाहन कुमाऊं, गढ़वाल की ओर रवाना हो पाएं।अब भी नदी के कटाव के कारण मार्ग पर कटाव लगातार जारी हैं।