रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
हल्द्वानी: उत्तराखंड देवभूमि को शर्मसार व आपराधिक घटना को अंजाम देने वाली हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे में नगर निगम की जेसीबी समेत बड़ी संख्या में वाहनों को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था।पुलिस ने इस पूरे मामले में अवैध कब्जा जमाने वाले अब्दुल मलिक को नगर निगम के हुए नुकसान की भरपाई करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। डीएम नैनीताल एवं नगर निगम की प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया है,फिलहाल 2 करोड़ 44 लाख रुपए का आंकलन किया गया है।जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी।
वहीं दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है।क्योंकि पुलिस और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि यह इनपुट मिले थे कि यह वह शस्त्र लाइसेंस है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।तो मामले की गंभीरता और वर्तमान हालातो को देखते हुए 127 शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किए गए हैं।वहीं अन्य और लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है।अगर उनमें गड़बड़ियां पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।