गैरसैंण। सोमवार को माईथान में खनसर विकास संघर्ष समिति जन प्रतिनिधियों और व्यापार संघ के लोगों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गत दिनों नारायणबगड़ के गंडीक गांव के पास हुई सारिंगांव के युवक रणजीत सिंह की निर्मम हत्या को ले कर चिंता व्यक्त करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ साथ पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मुवावजा की मांग के प्रस्ताव पर चर्चा की गई ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र ही उन्हें उपजिलाधिकारी गैरसैंण से भेंट कर शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। शासन प्रशासन द्वारा जल्दी कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। वक्ताओं ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में समूचा खनसर क्षेत्र पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान खनसर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, केशर बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर, बछुवाबाण की प्रधान प्रीति नेगी, नैल की प्रधान सरस्वती अहुजा, बछुवाबाण तल्ला के प्रधान दिनेश नेगी, कलचुण्डा के प्रधान पानसिंह नेगी, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष चंद्र सिंह, सारिंगांंव के प्रधान उषा गुसांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश उप्रेती, आनंद सिंह गुसांई, प्रताप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।












