द हंस कल्चर सेंटर एवं श्री हंस लोक जन कल्याण समिति के तत्वावधान में माताश्री राजेश्वरी देवी का दो दिवसीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। ऋषिकेश स्थित गंगा किनारे मातृशक्ति दिवस के रूप में भोले महाराज एवं माताश्री मंगला माता जी के सानिध्य में यह समारोह मनाया जाएगा।
संस्था के प्रचार प्रमुख स्वामी शिवकृपानंद ने गंगा रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि माताश्री राजेश्वरी देवी की पावन जयंती के अवसर पर श्री भोले महाराज एवं माताश्री मंगला जी इस अवसर पर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रभक्ति की भावना जगानेए समाज में शांति एकता एवं सद्भावना का वातावरण बनाने तथा आध्यात्मिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप से जानने.समझने के लिए धर्म ग्रंथों के आधार पर सारगर्भित प्रवचन भी करेंगे एवं राज राजेश्वरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान 6 अप्रैल को सत्संग प्रवचनों के साथ शाम को 6रू00 से 9रू00 बजे तक भजन संध्या आयोजित की जाएगी ।जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकरए भगवान गणेश जी एवं भगवान शिव तथा सदगुरु महाराज की महिमा तथा आदि शक्ति मां जगदंबा की महिमा के साथ सत्संग एज्ञान एवं भक्ति पूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगे ।इसी के साथ भारतीय संस्कृति का व्यापक प्रचार.प्रसार करने समाज सेवा जन कल्याण तथा धर्म के मूल तत्व अध्यात्मिक ज्ञान पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी होगी। जिसमें देश.विदेश से लगभग पांच हजार प्रबुद्धज शामिल होंगे।