कमल बिष्ट।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार स्थित वार्ड नं 07 कौड़िया में वन व उर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत के कर कमलों के द्वारा बाल्मिकी धर्मशाला व सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान उनकी धर्मपत्नी पूर्ब जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति दीप्ती रावत भी मौजूद थी। माण्मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को सुना और जल्द ही बरसाती नाले में सुरक्षा दिवार, कौड़िया में आपदा के दौरान ज़र्जर हुये पुलों की जगह नये पुलों का निर्माण, धर्मशाला के निकट शौचालय निर्माण, रेलवे लाईन के निकट टाइल्स वाली सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वार्ड की जनता की ने मंत्री डा. हरक सिंह रावत का धन्यवाद प्रकट किया।