जोशीमठ। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ द्वारा हरेला कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी परिसर में वृक्षारोपण करके किया गया। एनटीपीसी परिसर जोशीमठ में हरेला पर्व सम्मानित गढ़मान्य लोगो की उपस्थिति में मनाया गया । नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वन अधिकारी वी एस मार्तोलिया ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण से ही धरती सुरक्षित रह सकती है उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जगह जगह इस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का रूप है प्रकृति के संरक्षण के साथ हमें सघन वृक्षारोपण पर ध्यान देना आवश्यक होगा जिससे हरियाली लौटाई जा सकती है। सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ने कहा कि वर्तमान समय में आपदा का दौर है आपदा को बचाने में वृक्ष की अहम भूमिका हो सकती है हमें प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन को ध्यान देने की आवश्यकता है हम वृक्षारोपण कर रहे हैं तो उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए। इस अवसर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ के रेंज अधिकारी गौरव नेगी उप प्रभागीय वन अधिकारी जेएस रावत,कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार , मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार , ज़िला पंचायत सदस्य सूरत सैलानी , भाजपा मंडल अध्यक्ष , वार्ड मेम्बर , आईटीबीपी कमांडमेंट , एनडीआरएफ़ , वन विभाग, आर्मी , बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन , एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे। रविवार होने के बावजूद जीजीआईसी जोशीमठ , सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के छात्र छत्रों ने झांकी निकाला एवम् प्रकृति आधारित नृत्य , भाषण , गाना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।उधर उरगम घाटी मैं सामाजिक संगठन जनदेश कल्प क्षेत्र उरगम भरकी घाटी क्षेत्र के लोगों ने वृक्षारोपण करके हरेला कार्यक्रम की शुरुआत की गयी वृक्षारोपण मैं चौड़ी पत्ती के वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ चौड़ी पत्ती को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य राय आज इस कार्यक्रम की शुरुआत पिलखी गांव में किया गया इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्षा आशा देवी पूर्व युवक मंगल अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी पूर्व सैनिक भोला सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे।











