देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में रिकार्ड 451 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते बहुत तेजी के साथ राज्य ने पांच हजार का आंकड़ा पार करते हुए 5300 तक छलांग लगाई है। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्याभी तेज गति से बढ़ते हुए 1856 तक पहुंच गई है। 57 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हुई है। हालांकि 3349 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। आज 52 लोग ठीक होकर अपने घरों तक गए हैं।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-ं19 द्वारा रात्रि 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जिले में एक दिन 204 लोग संक्रमित हुए हैं। उधमसिंह नगर में 98, नैनीताल में 73 और देहरादून में 43 लोग आज के दिन संक्रमित हुए हैं। हालांकि पहाड़ों में कुछ जनपदों में मामले धीरे-ंधीरे बढ़ रहे हैं, लेकिन बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में अभी भी एक्टिव संक्रमितों की संख्या शून्य है, जो इस अफरातफरी की घड़ी में थोड़ा सुकून देता है। इस बंपर कोरोना विस्फोट की वजह से राज्य के कोरोना आंकड़ों में बड़ा फेरबदल आया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या दो गुना होने की गति के दिन कम हुए हैं।