देहरादून। जौनसार क्षेत्र में फेरी वालों को राजस्व पुलिस चौकी में हर रोज पंजीकरण करना होगा। राजस्व पुलिस क्षेत्र समाल्टा/सरलाउ के उप निरीक्षक ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि जौनसार क्षेत्र में नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए फेरी वालों पर नजर रखना आवश्यक है। फेरी वाले, मछली बेचने वाले, रद्दी खरीदने वालों को राजस्व पुलिस समाल्टा में प्रति दिन पंजीकरण कराना पड़ेगा। यदि चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो 500 रुपये जुर्माना देना और वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।












