प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले में 480 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ।
स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेले में दूरस्थ गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।इस दौरान डिजिटल कार्ड व आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए।
स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग, बाल रोग, ईएनटी सहित अन्य सामान्य रोगियों का परीक्षण हुआ, साथ ही विभिन्न जाँच भी की गई, शिविर में होम्योपैथ व आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा भी अनेक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
स्वास्थ्य मेले में चमोली के उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एम एस खाती, ईएनटी सर्जन डॉ शिखा भट्ट, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मानस सेक्सेना, डॉ गौतम व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन की टीम के साथ ही आशा वर्कर्स तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पूर्व पालिका मंच पर जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, पूर्व पालिका अध्यक्ष रोहणी रावत व ऋषि प्रसाद सती, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप फर्स्वाण व पूर्व सभासद ललिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ किया।