हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पिंडर घाटी में गुरुवार एवं शुक्रवार की पूरी रात हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-सिमली,स्टेट हाइवे थराली -देवाल-वांण, व ग्वालदम-नंदकेशरी सहित तमाम जिला एवं ग्रामीण सड़कों के बंद होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।जबकि पिंडर घाटी की 6 से अधिक सड़कें पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पूर्णतः यातायात के लिए बंद पड़े हुए हैं।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर किमी 1,2,4,5,6,9,10,16,22,24 एवं 26 ग्वालदम-नंदकेशरी स्टेट हाइवे किमी 14 व 18 में बंद हों गई थी। जिन्हें मशीनों की मदद से दोपहर बंद छोटे वाहनों के संचालक के लिए खोल दिया गया हैं।बताया कि थराली ब्लाक में थराली-कुराड़ मोटर सड़क किमी 3,5व 7, थराली-जूनीधार किमी 1,2 एवं 4 में,कुराड़-पार्था किमी 1व 2, नंदकेशरी-चिड़गा मल्ला-जोला मोटर सड़क किमी 7, चिड़िगा-खंपाधार किमी 3 व 4 के अलावा देवाल विकास खंड के कुनारबंड-घेस मोटर सड़क किमी 19 में अवरूद्ध पड़ी हुई हैं। इसके अलावा देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर सड़क किमी भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट किमी 16 में बंद पड़ी हुई हैं यहां पर लगातार पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण मशीनें काम नही कर पा रही हैं।