फोटो–बर्फ की मोटी चादर से ढका हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा व हेमकुंड सरोवर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। इस बार बर्फबारी व कडाके की ठंड सीमांतवासियों का पीछा नही छोड पा रही है। ऊॅचाई वाले इलाको हिमपात व निचले इलाको मे मूसलाधार वर्षा के बाद पूरे क्षेत्र मे कडाके की ठंड शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब-लोकपाल मे 15से 20फीट तक बर्फ जमी है।
इस बार तो मौसम ने कुछ कडा ही रूख अख्तियार किया हुआ है। पिछले दो दिनो से तेज धूप खिलने से लग रहा था अब तो वर्षा सीजन तक वारीश व ठंड से निजात मिल जाऐगी। लेकिन सोमवार को सुबह आसमान मे घनघोर बादल छाने शुरू हुए और दोपरह होते-होते ऊॅचाई वाले इलोको मे हिमपात व निचले इलाको मे तेज वारीश से एकदम कडाके की ठंड शुरू हो गई। होली त्यौहार के बाद अमूमन गर्मी शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार तो दो दिनो की धूप के बाद अचानक सीधे बर्फबारी ही हो रही है। ताजे हिमपात के बाद सभी पर्वतश्रंृखलाओ ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ ली है। नीती-माणा घाटियाॅ भी बर्फ से लबालब हो गई है।
बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली व गौरसों बुग्याल मे भी ताजा हिमपात हुआ है। श्री बदरीनाथ मे अभी भी दस से बारह फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है तो हेमकुंड साहिब-लोकपा मे 15से 20फीट तक बर्फ जीम हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इस वर्ष दोनो धामो के कपाटोदघाटन पर्व से पूर्व मार्ग खोलने मे खासी मशक्कत करनी पडेगी। लगातार हो रहे बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब के कपाट अब 25मई के स्थान पर एक जून को खोलने का फैसला कर दिया है। लेकिन भगवान बदरीविशाल के कपाट तो तय मुहुर्त पर 10मई को ही खोले जाऐगे।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार इस वर्ष तो बर्फबारी जमकर हुई हैं। हेमकुंड साहिब-लोकपाल मे ही 15फीट से अधिक बर्फ की मोटी चादर बिछी है। भ्यूॅडार से बर्फ व ग्लेशियर पूरे मार्ग पर है। घाॅघरियाॅ मे करीब आठ फीट बर्फ जमी है। उन्होने बताया कि घाॅघरियाॅ मे ट्रस्ट के चार टिन शेड बर्फ मे दब गए है। कहा कि प्रकाशोत्सव की तिथि 25मई से बढाकर एक जून कर ली गई है। लेकिन एक जून से पूर्व मार्ग खोलना किसी चुनौती से कम नही होगा।