प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब में एक बार फिर हुई बर्फबारी। नीती-माणा घाटियों सहित निचले इलाकों में भी कडाके की ठंड शुरू हो गई है। ताजे हिमपात के बाद हेमकुंड साबिह का विहंगम दृश्य सामने आया है।
बदरीनाथ धाम मे मंगलवार को एक बार फिर बर्फबारी के बाद कडाके की ठंड शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम मे सुबह करीब दस से ग्यारह बजे तक तेज हिमपात हुआ।
हाॅलाकि कुछ ही देर बाद बर्फबारी रूकीं। धाम मे शीतलहर से तीर्थयात्री भी ठिठुरते देखे गए। बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बद होने मे अब महज एक सप्ताह का समया शेष रह गया है। ऐसे मे इस वर्ष के अंतिम दिनो मे तीर्थयात्री भी बडी संख्या मे बदरीनाथ दर्शनो के लिए पंहुच रहे है। हाॅलाकि कडाके की ठंड को देखते हुए तीर्थ यात्री धाम मे रात्रि प्रवास से बच रहे है।
इधर ताजे हिमपात के बाद हेमकुंड साहिब के साथ ही नीती-माणा घाटियों की अग्रिम चैकियाॅ भी बर्फ से पट गई है। हेमकुंड साहिब को गुरूद्वारा व हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से लबालब हो गया है। नीती-माणा घाटियों के साथ बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब मे ताजे हिमपात के बाद निचले इलाको मे भी कडाके की ठंड शुरू हो गई है।