रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। ऋषिकेश रोड स्थित विक्रम स्टैंड के सामने बड़े लोडर ट्रक के कारण लगा घंटों का जाम। केशवपुरी राजीवनगर तिराहे पर काम्प्लेक्स बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण वहां निर्माण सामग्री का आना जाना लगा रहता है। नेशनल हाईवे होने के कारण सड़क पर यातायात निरंतर चलता रहता है।
मंगलवार शाम को बिल्डिंग निर्माण कार्य हेतु लोडर ट्रक में निर्माण स्थल बजरी अनलोड करने के उपरांत ट्रक ड्राइवर द्वारा गलत मोड़ काटने के कारण पूरी सड़क ब्लॉक हो गई और कोई अन्य सड़क विकल्प ना होने के कारण मौके पर लगा घंटों जाम लग गया।
शाम के उस समय कई कार्यालयों व फैक्ट्रियों की छुट्टी होने के कारण अधिक संख्या में दो व्हीलर वाहन व टेंपो मौजूद थे और जाम लगने के कारण वाहन चालकों को बेहद परेशानी और समय मे देरी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और व्यवस्था का जायजा लेकर जाम खोला गया।