
गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं।
नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाईन बनाने एवं इसके सुधारीकरण, डामरीकरण किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 40दिनों से आंदोलित घाट ब्लाक की जनता ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार घाट से नंदप्रयाग तक 19 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर चक्का जाम किया। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 के बचाव के लिए जारी दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बना कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा घाट ब्लाक मुख्यालय के साथ ही इस सड़क के सभी बाजार भी मानव श्रृंखला के समर्थन में बंद रहे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम माना जा रहा हैं।
पिछले 4 दिसंबर से नंदप्रयाग.घाट मोटरमार्ग सड़क को डेढ़ लाईन बनाने के साथ ही इस सड़क के सुधारीकरण, डामरीकरण किए जाने की मांग को लेकर घाट क्षेत्र की जनता व्यापार संघ घाट, टैक्सी यूनियन घाट के बैनर तले आंदोलित हैं। इसके तहत ब्लाक मुख्यालय घाट में धरना.प्रदर्शन एवं आमरण.अनशन जारी हैं। इसके बाद भी मांग पूरी नही होने एवं आंदोलन की शासनएप्रशासन स्तर पर आंदोलन की उपेक्षा ना किए जाने से नाराज घाट क्षेत्र की जनता ने रविवार को मांग के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर रोष व्यक्त करने का निर्णय लिया।
इसके तहत आज प्रातः काल से ही विकासखंड के लगभग सभी गांवों से ग्रामीण जनता घाट से लेकर नंदप्रयाग तक 19 किमी लंबाई में मानव श्रृंखला बनाने के लिए उमड़ने लगी देखते ही देखते इस सड़क पर करीब 6 हजार से अधिक की जनता सड़क के किनारे खड़े हो कर राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। मानव श्रृंखला बनने के साथ ही इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। इसके अलावा इस आंदोलन के समर्थन में घाट, थिरपाक, सेरा, काडेई पुल बाजार, तेफना सहित तमाम अन्य बाजार बंद रहे। इस मानव श्रृंखला के दौरान पुलिस, प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क रहा, मानव श्रृंखला कार्यक्रम शांतिपूर्ण निपट जाने के बाद उसने भी राहत की सांस ली।इस दौरान पूरी सड़क के किनारे लोग दो गज की दूरी बना कर खड़े रहे।
इधर घाट मुख्यालय पर आयोजित क्रमिक अनशन जारी रहा। यहां पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए घाट भाजपा मंडल इकाई के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलवर सिंह राणाएभरत सिंह नेगी ने इस आंदोलन को जायज ठहराते हुए सरकार से तत्काल क्षेत्रीय जनता की सड़क की एक सूत्रीय मांग को पूरा किए जाने की मांग की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी आंदोलन को जायज ठहराया। जाखड़ी के ग्राम प्रधान चंद्र मोहन सिंह नेगी ने कहा कि आज का मानव श्रृंखला आंदोलन अभूतपूर्व रहा इस में ब्लाक के सभी 55 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व जिपंस महेश शंकर त्रिकोटी ने भी आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए मांग पूरी ना करने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। इस अवसर पर जिपंस मंजू कठैत, लक्ष्मी कठैत, पूर्व प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, महिपाल सिंह रावत ने भी सरकार से तत्काल जनहित में मांग को पूरा किए जाने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सुमेरु के प्रधान पुष्कर सिंह फर्स्वाण, शंकुतला देवी, मंजू देवी, रोशनी देवी, शारदा देवी, अनिता देवी आदि ने विचार व्यक्त किए। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत, व्यापार संघ घाट के अध्यक्ष चरण सिंह नेगी आदि ने आंदोलन में लगातार प्रतिभाग करने पर आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होती हैं आंदोलन जारी रहेगा।