युवाओं में बेरोजगारी किस कदर निराशा और हताशा भर दे रही है कि रोजगार हाथ से निकलते ही आत्महत्या तक कर रहे हैं। मामला बागेश्वर जिले का है। बागेश्वर जिले के अंतर्गत कपकोट के मल्लादेश निवासी 21 वर्षीय युवक कमलेश गिरी का अग्निवीर भर्ती में सलेक्शन नहीं हो पाया। फेल होने की सूचना ने कमलेश को इस कदर उद्वैलित कर दिया कि उसने सल्फास गटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले कमलेश ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं। जिसमें वह भर्ती न हो पाने से किस कदर आहत हुआ है, यह दिखाई देता है। वह युवाओं से यह भी अपील कर रहा है कि अग्निवीर भर्ती में कभी मत जाना। सल्फास गटकने के बाद वह घर के पास ही जमीन पर गिर गया और तड़फने लगा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक होनहार युवक कमलेश जो एससीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर था, का यह आहत करने वाला दुखद अंत युवाओं में रोजगार को लेकर पनप रहा एक डर प्रदर्शित करता है। बेरोजगारी के डर से युवाओं में किस कदर निराशा छाई हुई है और आज का युवा किस मानसिकता में जी रहा है, युवाओं में डिप्रेशन की यह स्थिति दिन प्रति दिन किस कदर खराब हो रही है, कमलेश गिरी की दुखद कहानी इस पूरे परिदृश्य को साफ कर देती है।