रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
ऊखीमठ: जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने आज बाजार मे जलूस निकते हुए जमकर नारे लगाये।
ऊखीमठ मे सफाई कर्मियों ने बारिश के चलते अपनी 11सूत्रीय माँगो को लेकर धरना जारी रखा, ओर शहरी विकास मंत्री का पुतला दहन किया। पर्यावरण मित्रो का कहना है कि 8 दिन गुजर गये मावर सरकार हमारी माँगे सुनने को अभी तक तैयार नही है,अब लड़ाई आर-पार की होगी,ओर 2022 मे पूरे प्रदेश मे सफाई कर्मी व परिवार वोट नही करेगे।
रैली व पुतला दहन करने वालो मे जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल,ऊखीमठ शाखाअध्यक्ष सुन्दर सिंह पारछा,उपाध्यक्ष परशुराम,संरक्षण अमित कुमार, महामन्त्री कोषाध्यक्ष क्षेत्रपाल,सलाहकार रोतल कुमार,प्रचार मन्त्री चांद कुमार आदि मौजूद थे।