रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राज्य में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या में पिछले कुछ समय से वृद्धि दर्ज होने पर रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग भी सर्तक हो गया है। विभाग ने कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुनः कोविड एप्रिपिऐट व्यवहार का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है। साथ ही विभाग ने कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी पात्र लाभार्थियों से अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बीके शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोविड.19 संक्रमण के मामले बढने के दृष्टिगत विभाग द्वारा कोविड संक्रमण रोकने के लिए जांचएनिगरानी व उपचार को लेकर प्रबंधन स्तर पर कार्य किया जा रहा हैए वहीं कोविड अनुरूप यथोचित व्यवहार का कड़ाई से पालन करना बेहद जरूरी है।उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क पहनने, छींकते व खासते समय नाक व मुंह को रूमालध्टिश्यू से ढकनेएभीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, अपने हाथों से अपनी आंख, नाक, मुंह को छूने से बचने, सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम एक मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को बार.बार धोते रहने व हाथों को सेनिटाइज करने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की सलाह दी है।
साथ ही उन्होंने बुखार.खांसी व सांस लेने में कठिनाई जैसी अस्वस्थता में चिकित्सक को दिखाने, स्वास्थ्य संबंधित सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करने व सभी पात्र व्यक्तियों से कोविड का टीका लगवाने व कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज अवश्य लेने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार व बुधवार को जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत सास्वाके अगस्त्यमुनि सहित 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ऊखीमठ ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, ल्वाणी, एसएडी कालीमठ, दैड़ा, मनसूना, परकंडी व जखोली ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, एपीएचसी घेंघडखाल, उपकेंद्र तुनेटा में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है।